नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक शुक्रवार को आरंभ हुई जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष (Congress New President) के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ साथ किसान आंदोलन (Kisan Andolan) और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को हरी झंडी दी जा सकती है और चुनाव तिथि का ऐलान भी हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव (Last Lok Sabha Elections) में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Elections) और कुछ राज्यों के उप चुनावों (By-Elections) में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग फिर उठाई।
वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से उनका नेतृत्व करें।