भोपाल: मध्यप्रदेश के 6 लाख से ज्यादा आयकर दाताओं को ‘संबल योजना’ का फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि प्रदेश सरकार ऐसे उपभोक्ताओं को इस योजना से बाहर करेगी जो टैक्स पेयर्स हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली की योजना में बदलाव किया गया है। इस योजना का फायदा सिर्फ गरीब वर्ग के लोगों को ही मिल सकेगा।
सरकार के इस फैसले से 6 लाख उपभोक्ताओं को 200 रुपए मासिक बिजली बिल का फायदा नहीं मिल पाएगा। आयकर दाताओं को इस योजना से बाहर किया गया है। उन्हें बिजली का पूरा बिल भरना होगा।
होने वाली बचत को विकास कार्यों में खर्च करेगी सरकार
ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने कहा इससे होने वाली बचत को प्रदेश सरकार राज्य के विकास कार्यों पर खर्च करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के बकायादारों से बिजली बिल की वसूली की जाएगी। वहीं, बिल नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया जनविरोधी
वहीं आयकर दाताओं को इस योजना से बाहर करने के फैसले को कमलनाथ ने जनविरोधी बताया और अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इंदिरा ग्रह ज्योति योजना शुरू की थी। जिससे सभी को फायदा मिलता था और सरकार से भी सभी को सस्ती बिजली देने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि सरकार की सस्ती बिजली योजना के तहत सौ यूनिट पर 100 रुपए का बिजली बिल दिया जाता है। बाकी की सब्सिडी सरकार बिजली कंपनियों को देती है। लेकिन अब सस्ती बिजली का फायदा सिर्फ गरीबों को मिलेगा।