Gold, Silver Price Today: सोने के भाव में लगातार कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के नीचे पहुंच गया। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार यानी 20 जनवरी 2021 को सोने के भाव में 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही चांदी के भाव में भी आज खासा उछाल देखने को मिला और आज चांदी में 606 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
MCX पर सोने का फरवरी वायदा मंगलवार को 81 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48975 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि सोने ने 49070 रुपये प्रति 10 ग्राम का इंट्राडे हाई भी बनाया। लेकिन इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका और 49,000 के स्तर के नीचे भी गोता लगाया। आखिर में लौटी हल्की खरीदारी के दम पर सोना 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 65,208 रुपये प्रति किग्रा पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में आज भी सोना-चांदी का भाव चढ़ा है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर अभी भी निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में वे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर गोल्ड में पूंजी लगा रहे हैं। इससे भी गोल्ड की कीमतों में उठापटक जारी है।