Image Source: @JoeBiden
वाशिंगटन, करीब चार साल अपने गृहनगर डेलावेयर में बिताने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly Elected President) जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह (Joe Biden Oath Taking Ceremony ) से एक दिन पहले एकता के संदेश के साथ वाशिंगटन डीसी पहुंच गये हैं। वह बुधवार को देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। बतौर राष्ट्रपति बाइडन के सामने कई चुनौतियां होंगी।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने डेलावेयर से वाशिंगटन डीसी (Washington DC0 के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘आपका अगला राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ होने पर मुझे गर्व है। मैं हमेशा डेलावेयर का गौरवान्वित पुत्र रहूंगा।’’
बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर (Youth Senator) के तौर पर निर्वाचित हुए थे। वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं।
बाइडन (78) ने कहा, ‘‘मेरा परिवार और मैं वाशिंगटन के लिए रवाना हो रहे हैं। हमलोग उस सौम्य महिला से भी मिलेंगे जो देश की उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी।’’
कमला हैरिस (56) (Kamala Harris) देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति (US Vice President) होंगी। वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर होंगी।
अपने संक्षिप्त भाषण में बाइडन थोड़े भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, ‘‘यह भावुक क्षण है। वाशिंगटन की यात्रा यहां से शुरू होती है।’’
बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि 12 साल पहले बराक ओबामा (अश्वेत) ने उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरा अभिवादन किया था और अब मैं बतौर राष्ट्रपति दक्षिण एशिया मूल की अश्वेत महिला (कमला हैरिस) का उपराष्ट्रपति के तौर पर अभिवादन करूंगा।’’
बाइडन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन (Jill Biden) और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।