नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को मूंगफली, बिनौला, सोयाबीन, पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में नरमी रही।
सामान्य कारोबार के बीच सरसों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल उद्योग सूत्रों के अनुसार शिकागो एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई जिससे स्थानीय बाजार में तेल तिलहन कीमतों पर भारी दबाव कायम हो गया। सामान्य कारोबार के बीच सरसों के भाव पूर्ववत बने रहे जबकि बाकी अन्य तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
मांग न होने और भाव ऊंचा होने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई जबकि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट से भी इन तेलों के भाव पर दबाव बना रहा।
बाजार जानकारों ने कहा कि कुछ लोग बाजार में जान बूझकर आगामी केन्द्रीय बजट में आयात शुल्क के बढ़ाये या घटाये जाने के संबंध में अफवाहें फैलाकर बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा करते हैं जिससे तेल उद्योग और कारोबारिये बेहद परेशान हैं। उनकी मांग है कि ऐसे झूठी अफवाहों पर रोक लगायी जानी चाहिये जिसे कुछ खास व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिहाज से फैलाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों को काबू में नहीं किया गया तो तेल उद्योग बर्बाद हो जायेगा।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 6,075 – 6,125 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 5,440- 5,505 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,650 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,165 – 2,225 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,860 -2,010 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,990 – 2,105 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,050 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,700 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,800 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,250 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,900 रुपये।
पामोलिन कांडला 10,000 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,625- 4,675 रुपये, लूज में 4,525- 4,560 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर