जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में सोमवार को 245 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 5540 मृत मिले हैं। राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से प्रभावित हैं।
पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 175 कौवे, 13 कबूतर, तीन मोर और 54 अन्य पक्षी मृत पाए गए।
राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 5,540 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 3915 कौवे, 293 मोर, 432 कबूतर, और 900 अन्य पक्षी शामिल है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी जिले से ‘बर्ड फ्लू’ के कारण प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई है। वहीं राज्य के पौल्ट्री फार्म बर्ड फ्लू संक्रमण से अब तक सुरक्षित है। पिछले कुछ दिनों में विभाग ने अलवर, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर, जालौर से पक्षियों के नमूनों को जांच लिये भेजा था और उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। नागौर और बीकानेर जिलों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
भाषा कुंज पृथ्वी आशीष
आशीष