गांधीनगर, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बताया और कहा कि राज्य में कहीं से भी गंभीर प्रतिक्रिया का (दुष्प्रभाव का) कोई मामला सामने नहीं आया।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को गुजरात में प्राथमिकता समूहों में करीब 12,000 लोगों को टीका लगाया गया।
वैसे राजकोट में कुछ टीका लाभार्थियों ने प्रतिकूल प्रभावों की शिकायत की।
Advertisements
रूपाणी ने कहा, ‘‘ टीकाकरण से आम तौर पर शरीर में कुछ प्रकार की प्रतिक्रियाएं (प्रभाव) सामने आती है। लेकिन गुजरात में अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। चिंता की बिल्कुल कोई वजह नहीं है, लाभार्थियों पर अधिकारी नजर रख रहे हैं। गुजरात में टीकाकरण पूरा सफल रहा। ’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश