नयी दिल्ली, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने अपने स्कूटर मॉडल ग्रेजिया (Honda Grazia) का स्पोर्ट्स एडिशन सोमवार को पेश किया। इसकी कीमत (Gurugram Showroom) 82,564 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्करण में 125 सीसी का भारत स्टेज-छह के अनुकूल इंजन है। इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर (Side Stand Indicator) समेत कई नये फीचर दिये हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा ने पिछले 20 वर्षों में स्कूटर बाजार को नये सिरे से तराशा है।
ग्रेजिया का नया संस्करण प्रीमियम स्कूटर खंड को और आकर्षक बनाने वाला है।