बेंगलुरु, इंफोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) – तिरुचिरापल्ली (Tiruchirapalli) के साथ परिसर में बालिकाओं के लिए 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए एक सहमति पत्र (MOU) पर दस्तखत किए हैं।
इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अस्पताल का शिलान्यास समारोह सोमवार को होगा, जिसमें इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति (Sudha Murti) और आईआईआईटी – तिरुतिरापल्ली के निदेशक प्रो एन एस वी एन सरमा वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए शामिल होंगे।