नोएडा, 18 जनवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जनपद के दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है और उनकी जगह नई तैनाती की गयी है। वहीं पांच पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘‘कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस आयुक्त ने एक्सप्रेसवे कोतवाली के थाना प्रभारी योगेश कुमार को हटाकर उनकी जगह अपराध शाखा के प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।’’
उन्होंने बताया कि थाना जारचा के थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा को हटाकर उनकी जगह थाना सेक्टर 20 में तैनात उपनिरीक्षक श्रीपाल को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आठ जनवरी को हुई लूट के एक मामले में निलंबित किए गए थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी की जगह अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अजय कुमार को थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
भाषा सं सुरभि
सुरभि