भोपाल। कोलकाता से सूरत जा रही एक फ्लाइट की आज दोपहर इमरजेंसी लैंडिंग Emergency Landing of Flight in Bhopal कराई गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण राजाभोज एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक विमान में 172 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह इंडिगो के विमान ने कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी। रास्ते में फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। भोपाल एयरपोर्ट करीब होने के कारण पायलेट ने भोपाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की। विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति ली गई। इसके बाद विमान को भोपाल में उतारा गया। बताया जा रहा है कि फ्लाई को चेक करने के बाद सूरत के लिए रवाना किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के नगर पालिका निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति: जानें आपके शहर में निगम परिषद का कार्यकाल कब हो रहा समाप्त?
CG Local Body Election: आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ सहित 10 नगर...