देहरादून, 16 जून (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक कार्य के लिए शनिवार को कनाडा की ‘हिंदी राइटर्स गिल्ड’ ने सम्मानित किया।
सम्मान पाने पर शिक्षा मंत्री को बधाई देते हुए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि निशंक ने साहित्य के प्रति अपना समर्पण साबित किया है और लोकप्रिय राजनीतिक नेता होने के साथ ही वह लगातार लिखते रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि निशंक ने विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की सेवा की है तथा अब केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी सेवा कर रहे हैं।
Advertisements
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि निशंक को ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्यपाल की मौजदूगी में ‘साहित्य गौरव सम्मान’ दिया गया है।
इस मौके पर कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया भी मौजूद थे।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
Advertisements