कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिसमें एक निजी अस्पताल की एक डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बिपाशा सेठ राज्य में टीका लगवाने वाली पहली व्यक्ति हैं।
सेठ ने कहा, ‘यह मानव जाति के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं पहली खुराक पाकर बहुत खुश हूं।’
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री निर्मल माजी ने भी कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया।
मेडिकल कॉलेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ निजी अस्पतालों सहित 212 केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया।
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1,800 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शनिवार को टीकाकरण के लिए चुना गया है।
शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने कहा, ‘‘आज हमारे लिए एक बड़ा दिन है। ऐसा लगता है कि हम धीरे-धीरे महामारी से बाहर आ रहे हैं, जिसने इतने सारे लोगों की जान ली है। हम पिछले एक साल से संकट की स्थिति में थे। आज से, हम फिर से अपना नया जीवन शुरू करेंगे।’’
हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए दोपहर एक बजे अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगी।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे 90,000 स्वास्थ्य कर्मियों का चुना गया है।
भाषा कृष्ण शाहिद
शाहिद