न्यूयॉर्क, 16 जनवरी (एपी) न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व निजी अटॉर्नी माइकल कोहेन से कई घंटे तक पूछताछ की और राष्ट्रपति के कारोबारी लेनदेन के संबंध में लेकर अनेक सवाल किये। इस घटनाक्रम से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी है।
इन तीन लोगों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि बृहस्पतिवार को हुई पूछताछ के दौरान ट्रंप के सबसे बड़े तथा दीर्घकालिक ऋणदाता ड्यूश बैंक से उनके संबंधों के बारे में विशेष रूप से सवाल किये गए।
मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय ने दूसरी बार कोहेन से पूछताछ की है। यह पूछताछ ऐसे समय में की गई है जब ट्रंप के कारोबारी लेन-देन की जांच चल रही है। जिला अटॉर्नी साइरस आर वेंस जूनियर राष्ट्रपति के कर रिकॉर्ड हासिल करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
Advertisements
एपी जोहेब रंजन
रंजन