औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या किए जाने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात नगर चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औरंगपुरा के पिया मार्केट में हुई।
उन्होंने बताया कि समीर खान नाम का व्यक्ति वहां एक शराब दुकान में गया था, जहां किसी कारणवश उसकी तीन लोगों से कहा-सुनी हो गई और आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहुंचने पर खान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि खान के साथ शराब की दुकान पर गया एक अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि हमने इस सिलसिले में चिराग बदला (19) को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
भाषा कृष्ण नीरज
नीरज