Image Source: @RajeevMasand
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) प्रख्यात फिल्म समीक्षक राजीव मसंद (Rajeev Masand) को फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन (Dharma Cornerstone) का मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जौहर ने पिछले साल दिसंबर में बंटी सजदेह के साथ प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी खोलने का फैसला किया था।
Advertisements
सजदेह की प्रतिभा प्रबंधन कंपनी कॉर्नरस्टोन की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी विराट कोहली Virat Kohli, विनेश फोगाट Dinesh Fogat, के एल राहुल K L Rahul, सानिया मिर्जा Sania Mirza तथा युवराज सिंह Yuvraj Singh जैसे खिलाड़ियों का कामकाज देखती है।
मसंद (41) दो दशक से अधिक समय तक पत्रकार तथा मनोरंजन उद्योग के समीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं।