नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) पीटीआई-भाषा से शुक्रवार को जारी कोविड-19 महामारी से संबंधित देश-दुनिया की अहम खबरें इस प्रकार है:-
दि17 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 15,590 नए मामले
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,590 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,27,683 हो गए, जिसमें से 1,01,62,738 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वि7 आईएमएफ भारत विश्व
कोविड-19 और इसके आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए भारत ने निर्णायक कदम उठाए : आईएमएफ
वाशिंगटन, आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कोरोना वायरस महामारी और इसके आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए ‘बहुत निर्णायक’ कदम उठाने के लिए भारत की सराहना की है और देश की अर्थव्यवस्था में त्वरित सुधार सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष और अधिक कदम उठाने के लिये कहा है।
वि8 चीन वायरस मामले
चीन में कोरोना वायरस के मामले, अस्पतालों में मरीजों की बढ़ रही संख्या
बीजिंग, चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1,000 से ज्यादा लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। देश के उत्तरी भाग में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
प्रादे1 मिजोरम टीका
कोविड-19 टीकों की पहली खेप मिजोरम पहुंची
आइजोल, मिजोरम में कोविड-19 टीकाकरण के लिये पहले चरण में 18,500 टीकों की पहली खेप बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली से आइजोल पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
प्रादे11 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 202 नए मामले, दो और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 202 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.91 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,572 हो गई।
प्रादे18 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले आए
पुडुचेरी, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,595 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रादे5 अंडमान वायरस मामले
अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,976 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
वि13 फ्रांस वायरस कर्फ्यू
पेरिस में वायरस से निपटने के लिए शाम छह बजे से लगा कर्फ्यू
पेरिस, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अगले कम से कम 15 दिन के लिए पूरे फ्रांस में कर्फ्यू लगाया गया है, जो शनिवार शाम छह बजे से लागू होगा।
वि12 ब्राजील वायरस ऑक्सीजन
ब्राजील के अमेजन में ऑक्सीजन आपूर्ति घटने से मरीज दूसरे राज्यों में होंगे भर्ती
साओ पाउलो (ब्राजील), धरती के फेफड़े कहे जाने वाले ब्राजील के वर्षावन अमेजन क्षेत्र के सबसे बड़े शहर मनौस में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए आक्सीजन की भारी कमी हो गई है, और स्थानीय स्वास्थ्य ढांचे पर भारी बोझ के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीजों को दूसरे राज्यों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
खेल4 खेल इंग्लैंड वायरस स्थगित
ईपीएल का एक और मैच स्थगित, कप्तानों से कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल कराने को कहा
लंदन, एस्टोन विला में कोरोना संक्रमण के नये मामले आने के बाद प्रीमियर लीग फुटबॉल का एक और मैच स्थगित हो गया जबकि लीग ने क्लबों के कप्तानों और मैनेजरों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा है।
भाषा कृष्ण
कृष्ण नरेश
नरेश