पणजी, 15 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से फोन पर बात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। सड़क दुर्घटना में घायल हुए नाइक का यहां गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में उपचार चल रहा है।
नाइक के कार्यालय ने बताया कि मोदी ने नाइक से फोन पर बात की। वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अस्पताल में केंद्रीय मंत्री नाइक से मुलाकात की।
नाइक के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) सूरज नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने नाइक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
नायडू ने नाइक से पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 20 मिनट पर मुलाकात की।
पड़ोस के कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद श्रीपद नाइक को जीएमसीएच में सोमवार रात भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में नाइक की पत्नी और एक करीबी सहयोगी की मौत हो गयी।
जीएमसीएच के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम कहा था कि नाइक की हालत में सुधार हो रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की एक टीम नाइक के उपचार की निगरानी कर रही है ।
भाषा सुरभि शाहिद
शाहिद