नयी दिल्ली ,14 जनवरी (भाषा) दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर चिकित्सकीय शिविर चला रहे एक स्वयं सेवी संगठन (एनजीओ) के स्वयं सेवियों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए रक्त संबंधी जांच की एक मशीन लगाने का निर्णय किया है।
एनजीओ ‘लाइफ केयर फाउंडेशन’ के स्वयंसेवी एवं एक फार्मेसिस्ट सादिक मोहम्मद ने कहा कि बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं, ऐसे में ‘हिमेटोलॉजी एनेलाइजर’ से आने वाले त्वरित परिणाम किसानों को जल्दी उपचार के बारे में जानकारी देने में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस मशीन से जांच के परिणाम एक घंटे में आ जाते हैं, और इस आधार पर किसानों को जल्द उपचार दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ‘कम्पलीट ब्लड काउंट’(सीबीसी) जांच से ब्लड सेल,प्लेटलेट काउंट और हिमोग्लोबिन का पता चलता है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा निशुल्क होगी।
एनजीओ से पिछले वर्ष 30 नवंबर को सिंघू बॉर्डर पर चिकित्सा शिविर लगाया था।
भाषा
शोभना उमा
उमा