फ्रैंकफर्ट, 14 जनवरी (एपी) जर्मनी की अर्थव्यवस्था महामारी के चलते 2020 में पांच प्रतिशत घट गई और लॉकडाउन के चलते कारोबारी तथा उपभोक्ता गतिविधियों में कमी से एक दशक की वृद्धि का दौर खत्म हो गया।
हालांकि, महामारी का असर 2009 के आर्थिक संकट के मुकाबले कम रहा, जब अर्थव्यवस्था में संकुचन 5.7 प्रतिशत था। जर्मनी के सरकारी सांख्यिकी कार्यालय डेस्टैटिट ने गुरुवार को कहा कि सिर्फ निर्माण क्षेत्र में तेजी आई, जबकि उद्योग और सेवा क्षेत्र में गहरी गिरावट देखने को मिली।
इसके अलावा कृषि, वित्तीय सेवाओं, सूचना तथा संचार में मामूली गिरावट आई। इस दौरान उद्योग में 9.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सेवाओं में 11.3 फीसदी संकुचन हुआ।
एपी पाण्डेय मनोहर
मनोहर