नांदेड़ (महाराष्ट्र), 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक मूक-बधिर महिला से बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नांदेड़ जिले के बिलोली इलाके में दिसम्बर 2020 में 26 वर्षीय एक मूक-बधिर महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद शेवाले ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी साईनाथ विनोद को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अन्य एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।
Advertisements
अधिकारी ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
नांदेड़ पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए छह दलों का गठन किया है। इस सिलसिले में नांदेड़ के परभणी, धर्मबाद उमरी, हिमायतनगर और तेलंगाना के निजामबाद कामरेड्डी, निर्मल नगर में छापेमारी की गई है।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
Advertisements