Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में मामूली विवाद पर एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। यहां अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) इलाके में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने लात-घूसों से मासूम को पीटा। इसके बाद छात्र और उसके पिता ने बच्ची के पिता के साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची कार के पास खेल रही थी। इसी मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, छात्र ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्ची को इतना पीटा गया कि उसके मुंह से खून भी निकल आया। जब बच्ची के पिता बीच-बचाव में आए तो छात्र ने अपने पिता के साथ मिलकर बच्ची के पिता के साथ भी हाथापाई की।
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।