Image Source- @airnewsalerts
मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में भारी बिकवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 150 से अधिक अंक टूट गया।
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154.21 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 49,338.11 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 47.45 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 14,517.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।
कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट (AltraTech Cement) और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे।
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusnd Bank), आईटीसी, एलएंडटी, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और कोटक बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 24.79 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 49,492.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी (Nifty) 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत के लाभ से 14,564.85 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।
भाषा अजय
अजय
अजय