नोएडा, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 22 मरीज सामने आये हैं जबकि 18 संक्रमण मुक्त हुये हैं । जनपद में संक्रमण के कारण अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 22 मरीज पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित18 मरीज उपचार के दौरान ठीक हुये हैं । उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 265 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,892 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 25,248 हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा सं रंजन
रंजन