Image Source: Twitter@Shivraj Singh Chouhan
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब कांड (Morena poisonous liquor incident) में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 11 लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका मुरैना और ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों पर गाज गिरी है।
#UPDATE Death toll rises to 20 in the matter of consumption of poisonous liquor in Morena, Madhya Pradesh. https://t.co/Ydi1mBoP4N
— ANI (@ANI) January 13, 2021
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एसडीओपी को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
#UPDATE: The District Collector and Superintendent of Police (SP) of Morena have been removed from their post with immediate effect in connection with the matter of deaths due to poisonous liquor. https://t.co/4kHFZTvEjf
— ANI (@ANI) January 13, 2021
इससे पहले मामले में मंगलवार देर रात दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है।
It is a sad and serious incident. CM had clarified that such incidents cannot be tolerated. SP, Collector & SDOP were immediately suspended. The local distillery will also be investigated: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra on Morena incident pic.twitter.com/XQx8iq6x5z
— ANI (@ANI) January 13, 2021
CM शिवराज सिंह चौहान ने आज जहरीली शराब मामले की जांच के लिए राजधानी में अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में ही सीएम ने मुरैना जिले के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया। वहीं कांग्रेस ने भी जांच के लिए 6 सदस्यों की एक समिति बनाई है।
सीएम ने कहा, मुरैना की घटना अत्यंत दुखद और अमानवीय है। जांच अभी चल रही है। ऐसी घटनाओं में दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।