नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि खेती और किसानों ने देश के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहु, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर देश और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं ।
कोविंद ने कहा, ‘‘ ये त्योहार हमारे किसानों के अथक परिश्रम और उद्यम को सम्मान देने का भी अवसर होते हैं ।’’
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि ये त्योहार पूरे भारत में अलग अलग रूपों में मनाये जाते हैं लेकिन ये नयी फसल के कटने से जुड़े आनंद एवं उत्सव से जुड़ा अवसर होता है ।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ खेती और किसानों ने देश के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । भारत में अलग-अलग नाम और रूप में मनाए जाने वाले ये त्योहार हमारे किसानों के अथक परिश्रम और उद्यम को सम्मान देने का भी अवसर होते हैं । ’’
उन्होंने इन त्योहारों के माध्यम से लोगों में परस्पर शांति और एकता की भावना और मज़बूत होने तथा देश में समृद्धि व खुशहाली बढ़ने की कामना की ।
भाषा दीपक दीपक उमा
उमा