Image source: Insta @kamalnath
मुरैना: उज्जैन के जिंजर कांड के बाद अब मुरैना में भी जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक छैरा मानपुर गांव और पहवाली गांव के हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही एक अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर ट्वीट किया है और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, शराब माफिया का कहर जारी है। उज्जैन के बाद अब मुरैना में भी लोगों की जान चली गई। सरकार पीड़ित परिवारों की मदद करें।
शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021