पुणे, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को दो सड़क हादसों (Maharashtra Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं।
पिंपरी-चिंचवड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-मुम्बई राजमार्ग (Pune Mumbai Expressway) पर रावेत इलाके में एक निजी बस सुबह करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक से टकरा गई। बस लातूर से मुम्बई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। ट्रक में सवार तीन लोग भी घायल हो गए।
Advertisements
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के मुम्बई-बेंगलुरु राजमार्ग (Mumbai-Bangalore ExpressWay) पर नरहे गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
भाषा निहारिका वैभव
वैभव
Advertisements