SBI SO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिेए कुल 489 भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का 11 जनवरी 2021 यानी कल आखिरी दिन है। जो भी आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SBI ने अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर और अन्य के कुल 489 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा विभिन्न विभागों में विज्ञापित पदों के लिए कुल 7 अलग-अलग विज्ञापन जारी किये गये हैं।
किस पोस्ट पर कितने पद
1. मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 38 पद
2. मैनेजर क्रेडिट प्रोसीजर्स– 2 पद
3. असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य – 236 पद
4. असिस्टेंट मैनेजर (सिक्यूरिटी एनालिस्ट) और डिप्टी मैनेजर(सिक्यूरिटी एनालिस्ट) – 100 पद
5. मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी स्पेशलिस्ट) और मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्विचिंग स्पेशलिस्ट) – 32 पद
6. डिप्टी मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट) – 28 पद
7. इंजीनियर (फायर) – 16 पद
समझें एसबीआई की चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Bank Written Examination) का आयोजन होगा। उसके बाद इंटरव्यू (Bank Interview) लिया जाएगा. परीक्षा में पास हो चुके उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित हो सकती हैं, जिसके लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी से जारी किए जा सकते हैं।