नोएडा, नौ जनवरी (भाषा) यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Development Authority) क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) दो माह के अंदर तैयार हो जाएगी। यह जानकारी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दी।
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह (Dr Arun Veer Singh) ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी (Noida Film City) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से निविदा मांगी गई थी।
उन्होंने बताया कि निविदा के लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था और सीबीआरई साउथ एशिया कंपनी (CBRI South Asia Company) का चयन इस लिहाज से किया गया है।
सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों तथा कंपनी के अधिकारियों ने इस संबंध में करार किया और कंपनी दो महीने के अंदर डीपीआर देगी।
भाषा सं. वैभव
वैभव