हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा), एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अफ्रीकी देशों के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों को छह दिसंबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और बृहस्पतिवार को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने हैदराबाद के व्यक्ति से लंदन की सोफिया एलेक्स बनकर दोस्ती की।
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़ित को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह मुंबई में तैनात सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बोल रहा है और सोफिया को कर का भुगतान करना है क्योंकि वह अपने साथ सोना लेकर आई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित कथित अधिकारी की बातों में आ गया और पांच लाख रुपये का भुगतान कर दिया, बाद में उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन अन्य अपराधों में भी शामिल हैं और अभी उसकी हिरासत में हैं।
भाषा धीरज उमा
उमा