नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 195.66 लाख करोड़ रुपये के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजारों में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय 1,95,66,343.77 करोड़ रुपये या 2,600 अरब डॉलर पर था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 689.19 अंक की बढ़त के साथ 48,782.51 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48,854.34 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया था।
इससे पिछले दो सत्रों में बाजार में गिरावट आई थी।
एलकेपी सिक्यूरिटीज के शोध विभाग के प्रमुख एस. रंगनाथन ने कहा, ‘‘टीसीएस के तिमाही परिणाम आने से पहले आईटी और आटो कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। इनमें तेजड़ियों की लिवाली से सेंसेक्स 1.5 प्रतिशत चढ़ गया। इसके साथ ही वैश्विक सतर पर भी सकारात्मक रुझान देखा गया।’’
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर