अहमदाबाद, आठ जनवरी (भाषा) गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के एक गांव में एक तेंदुए ने चार साल के बच्चे को मार डाला। राज्य वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार शाम को ऊना तालुका अंतर्गत नवा उगला गांव में घटी।
जूनागढ़ वन्यजीव क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक डीटी वसावदा ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद विभाग ने उसी गांव से एक तेंदुए को पकड़ लिया और गिर जंगल में जसधर बचाव केंद्र भेजा ताकि पता चल सके कि क्या इसी तेंदुए ने बच्चे को मारा है।
वसावदा ने कहा कि खेतिहर मजदूर दंपती के बेटे हसमुख मकवाना (4) पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब उसके माता-पिता एक खेत में काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कि तेंदुआ बच्चे को अपने साथ ले जाता उसके माता-पिता ने उसे बचा लिया, लेकिन गर्दन पर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।”
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में, स्थानीय वन कर्मचारियों ने जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए। कुछ घंटे बाद एक पिंजरे में तेंदुआ फंस गया।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमें १०० प्रतिशत यकीन नहीं है कि फंसा हुआ तेंदुआ वही है जिसने लड़के पर हमला किया। यह बचाव केंद्र में विस्तृत विश्लेषण के बाद ही पता चल पाएगा।”
भाषा शुभांशि वैभव
वैभव