हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 (Telangana Corona Cases) के 346 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.89 लाख से ज्यादा हो गई।
इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,561 हो गई।
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में सात जनवरी रात आठ बजे तक का आंकड़ा शामिल किया गया है ।
बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Nagar Nigam) में संक्रमण के सबसे ज्यादा 66 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी में 41 और मेडचल मल्काजगिरि में 34 मामले सामने आए हैं।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,89,135 है जबकि अब तक 2,82,574 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 5,000 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 97.73 फीसदी है।