प्रतापगढ़ (उप्र), सात जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ शहर की मकंदरूगंज पुलिस चौकी के निकट शहर के व्यस्ततम सर्राफा बाजार की एक दुकान में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्याम बिहारी गली सर्राफा बाजार में सुरेश सोनी नामक कारोबारी की दुकान पर पूर्वाह्न लगभग 10 बजे दो बदमाशों ने धावा बोल दिया और 80 लाख रुपए कीमत के डेढ़ किलोग्राम आभूषण और पांच हजार रुपये नकद लूट लिये।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना