पोर्ट ब्लेयर, सात जनवरी (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, यहां संक्रमितों की संख्या 4,949 है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 4,949 मामले सामने आए हैं। वहीं, वायरस से कुल 62 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि दो और लोगों के ठीक होने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,859 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 28 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
भाषा निहारिका शोभना
शोभना