जालना (महाराष्ट्र), छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने बुधवार को कहा कि पत्रकारों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर काम किया है।
खोतकर ने मराठी पत्रकारिता के जनक बालशास्त्री जांभेकर की जयंती के उपलक्ष्य में ‘पत्रकार दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने घोषणा की है कि स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोरोना वायरस के निशुल्क टीके दिए जाएंगे। मैं राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करता हूं कि टीकाकरण के पहले चरण के कार्यक्रम में पत्रकारों को भी शामिल करें।’’
शिवसेना के नेता खोतकर ने कहा, ‘‘मीडियाकर्मी अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं और जान की परवाह नहीं करते हुए खबरें पहुंचा रहे हैं।’’ साथ ही कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भाषा आशीष उमा
उमा