पुणे, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक रेस्तरां के शौचालय में महिला का वीडियो बनाने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 18 साल के युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बानेर इलाके में स्थित रेस्तरां में वेटर का काम करने वाले इस युवक ने सोमवार को शौचालय की छत पर छेद से महिला का वीडियो बनाने का प्रयास किया।
चतुश्रृंगी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह देखते ही महिला ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप