नोएडा (उप्र), छह जनवरी (भाषा) केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा और किसानों की बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना है।
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण भारद्वाज ने बताया कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान कल चिल्ला से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचेंगे।
वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का धरना भी जारी है। धरने पर बैठे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मानते हुए किसान विरोधी बिलों को वापस लेना चाहिए।
भाषा सं
शोभना
शोभना