भोपाल: इंडियन रेलवे दोबारा अपनी रेल सेवा बहाल करने की कोशिश कर रहा है। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को चालू किया जा रहा है। इसी कड़ी रेलेव विभाग दो नई ट्रेनों को जल्द शुरू करने जा रहा है। दरअसल, भोपाल, हबीबगंज के रास्ते 9 जनवरी से बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल और 11 जनवरी से बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेनों फिर से पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। इसके अलावा बुधवार से दरभंगा-अहमदाबाद त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू हो जाएग। जिसकी पुष्टि भोपाल रेल मंडल के अधिकारी ने की है।
ये रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
– ट्रेन नंबर 08245 बिलासपुर-बीकानेर 9 जनवरी से हर गुरुवार व शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से शाम 6.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.35 मिनट पर भोपाल और तीसरे दिन 3.55 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 08246 बीकानेर-बिसालपुर स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से हर रविवार व मंगलवार को बीकानेर स्टेशन से रात 1.10 मिनट पर चलेगी और शाम को 7.45 मिनट पर भोपाल स्टेशन और तीसरे दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार व मंगलवार को बिलासपुर से शाम 6.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.25 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी वहीं तीसरे दिन रात को 3 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 08244 भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल 14 जनवरी से प्रति गुरुवार व शनिवार को भगत की कोठी से रात्रि 1.30 बजे चलकर शाम 7.45 बजे भोपाल, रात 8.08 बजे हबीबगंज व अगले दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
दरभंगा-अहमदाबाद त्योहार स्पेशल
– ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा-अहमदाबाद त्योहार स्पेशल 6 से 27 जनवरी तक प्रति बुधवार दरभंगा स्टेशन से शाम 4.47 बजे चलकर अगले दिन शाम 7.35 बजे संत हिरदाराम नगर व तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 8 से 29 जनवरी तक प्रति शुक्रवार अहमदाबाद से रात 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर व तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।