ईरोड (तमिलनाडु), छह जनवरी (भाषा) जिले के ‘अन्थियुर फॉरेस्ट रेंज’ में एक जंगली हाथी ने 64 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वन अधिकारियों ने बताया कि एनामंगलम वनीय क्षेत्र के अरुमुगम मंगलवार दोपहर को अपने मवेशियों के साथ जा रहे थे, तभी झाड़ियों में से अचानक एक हाथी निकल आया और उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इलाके के किसानों ने अरुमुगम के शव को देखा और वन अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की शुरुआती जांच की।
वन अधिकारियों ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश