सतारा, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और सात बार कांग्रेस के विधायक रहे विलास पाटिल उंदालकर का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
उंदालकर के परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह कुछ समय से बीमार थे ।
‘काका’ के नाम से मशहूर उंदालकर कराड-दक्षिण विधानसभा सीट से 2014 तक सात बार विधायक चुने गए थे। वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ पार्टी नेता पृथ्वीराज चव्हाण कर रहे हैं।
कांग्रेस ने 2014 के राज्य विधानसभा चुनाव में उंदालकर को टिकट नहीं दी और चव्हाण को मैदान में उतारा था।
उंदालकर ने चव्हाण के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन वह अपनी सीट को बरकरार नहीं रख सके।
महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों में उंदालकर विधि एवं न्याय तथा सहकारिता मंत्री रह चुके थे।
उनका अंतिम संस्कार सतारा जिले के कराड तालुका में उनके पैतृक गांव उंदाले में किया जाएगा।
भाषा मानसी नरेश
नरेश