ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ रहे एक दंपति पर दो अज्ञात हमलावरों ने शनिवार देर रात गोलियां चलाईं। घटना में दंपति बाल-बाल बच गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना भिवंडी के समीप कल्हर गांव में दंपति के घर के निकट शनिवार रात 12 बजकर 30 मिनट पर हुई।
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने दंपति पर तीन गोलियां चलाई ,दंपति गोली से बचने के लिए झुक गए और इस तरह उन्होंने अपनी जान बचाई।’’
उन्होंने बताया कि दोनों ने 15 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, हमालवरों की तलाश की जा रही है।
भाषा स्नेहा शोभना
शोभना