पणजी, दो जनवरी (भाषा) राज्य में बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराने के मद्देनजर गोवा सरकार अपनी दूरसंचार नीति (Goa Government Telecommunications policy) के तहत 62 नए मोबाइल टावर स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मीडिया को जारी (Media Reports) एक बयान में सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में 138 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ” मुझे घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि गोवा दूरसंचार अवसंरचना नीति 2020 के तहत सरकार ने पहले चरण में 62 स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।”
उन्होंने कहा कि इन टावरों के माध्यम से नेटवर्क कनेक्टिविटी (Network Connectivity) बेहतर होने से छात्रों, सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों (IT Professionals) और नए तकनीकी स्टार्ट-अप समेत समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचेगा।
गोवा सरकार (Goa Government) ने दूरदराज समेत पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट की तेज गति एवं बेहतर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए पिछले अगस्त में दूरसंचार नीति अधिसूचित की थी।