नोएडा (उप्र),दो जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से बरामद कर लिया है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर गांव में रहने वाली एक किशोरी को राजेश कुमार नामक युवक ने दो दिन पूर्व अगवा कर लिया थ।
उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से किशोरी को बरामद कर लिया है, उसे अगवा करने वाला आरोपी राजेश फरार है।
Advertisements
उन्होंने बताया कि पुलिस किशोरी की चिकित्सकीय जांच करवा रही है।
भाषा सं शोभना
शोभना