कोलकाता, एक जनवरी (भाषा)दक्षिणी कोलकाता के पर्णश्री इलाके में एक घर की छत से गिरने के बाद 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अप्पू मल्लिक बृहस्पतिवार की देर रात पारुई दास रोड पर अपने एक दोस्त के तीन मंजिला घर की छत से गिर गया।
पर्णश्री पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने शराब का सेवन किया था और बेचैनी की शिकायत की थी।
उन्होंने कहा,‘‘वह उल्टी करने के लिए छत के किनारे पर गया और वहां से गिर गया। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।”
इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने शहर के हाल्टू इलाके में एक फ्लैट से एक शिक्षक का शव बरामद किया।
गरफा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह शख्स बृहस्पतिवार रात को एक पार्टी में भाग लेने के बाद सोने चला गया और वह सुबह मृत पाया गया।
अधिकारी ने कहा कि नादिया जिले के एक स्कूल में शिक्षक के रुप में कार्यरत इस व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ताकि उसकी मौत का कारण पता चल सके।
भाषा शुभांशि उमा
उमा