मुंबई, एक जनवरी (भाषा) मुंबई के बांद्रा में पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को एक कार्बाइन, तीन पिस्तौल, दो मैग्जीन और 15 कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
असलहों की बिक्री के बारे में जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनल रोड पर योजना बनाकर प्रसाद उर्फ प्रवीण बोरडे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को ‘मेड इन जापान’ टैग, तीन पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 कारतूस के साथ कार्बाइन वाला बैग मिला।
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि आरोपी के पास कथित तौर पर अवैध हथियार थे। जब्त किए गए सामान का मूल्य लगभग 3.75 लाख रुपये है।
भाषा शुभांशि मनीषा
मनीषा