दमोह। प्रदेश समेत पूरे देश में रिश्वत एक गंभीर समस्या है। पिछले कुछ दिनों से लगातार लोकायुक्त विभाग भी रिश्वखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर दबिश दे रहा है। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भी रिश्वत को लेकर कहा था कि करप्ट अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं अब पथरिया की दबंग विधायक रामबाई का अनोखा बयान सामने आया है। यह रामबाई ने रिश्वत को लेकर दिया है। बसपा विधायक रामबाई ने रिश्वत को लेकर कहा कि रिश्वत आटे में नमक जितनी चलती है। हजार-पांच सौ रिश्वत लेना ठीक है लेकिन 10 हजार लेना गलत है। दरअसल यह बयान रामबाई ने उस समय दिया जब उनके पास रिश्व की शिकायतें आ रही थी। दरअसल बीते दिनों पीएम आवास योजना को लेकर रिश्वत की शिकायत लेकर कुछ लोग उनके सामने पहुंचे थे।
इसी शिकायतों को लेकर रामबाई ने कहा कि 1,000 रुपए लेते तो कोई दिक़्कत नहीं थी। आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं। यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि रामबाई अपनी दबंग छवि और अपने खरे बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब रामबाई का रिश्व वाला बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
1,000 रुपए लेते तो कोई दिक़्कत नहीं थी। आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं। किसी से पूरी थाली कैसे छीन सकते हो? हमें भी पता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है, लेकिन इतना भ्रष्टाचार ठीक नहीं: PM आवास योजना में रिश्वत लेने पर BSP विधायक राम बाई सिंह pic.twitter.com/cLx3vK3wvx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
सीएम शिवराज ने भी दिखाई सख्ती…
बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह ने तमाम आरोपों वाले अधिकारियों को मंच से ही सस्पैंड भी कर दिया था। वहीं वीडी शर्मा ने भी कहा था कि प्रदेश में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अगर रिश्वत लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब बसपा विधायक रामबाई की इस बयान की खबर भी जमकर वायरल हो रही है।