भोपाल। राजधानी में अभी कोरोना का कहर थमा नहीं था कि डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। वहीं बीते 24 घंटे में डेंगू के 9 मामले सामने आए हैं। इसके अलवा राजधानी में एक हफ्ते बाद चिकनगुनिया का भी एक मरीज सामने आया है। जिसके बाद राजधानी भोपाल में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 334 हो गया है। बता दें कि अब तक भोपाल में करीब 25 से ज्यादा कॉलोनियों में डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि लगातार बढ़ रहे डेंगू मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से सख्त हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की कुल 33 टीमें लार्वा सर्वे पर काम कर रही है।
बढ़ सकती है डेंगू मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में रोजोना लार्वा सर्वे किया जा रहा है। वहीं इन दिनों 13 से 15 फीसदी घरों में एडीज मच्छीर का लार्वा मिल रहा है। इतना ज्यादा लार्वा मिलने के बाद चिंता और बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर राजधानी में इसी तरह से घरों में लार्वा मिलता है तो आने वाले दिनों में यहां डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने से शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है।यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।