आगर मालवा। कर्मचारियों ने गायों को लेकर कैसा अमानवीय व्यवहार किया है इसका पता वायरल वीडियो से ही चलता है। मामला आगर मालवा के बड़ौद का बताया जा रहा है, जहां पर मृत गाय को ट्रॉली से बांधकर घसीटकर ले जाने वाला वीडियो सामने आया है। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में गायों के संरक्षण के लिए ‘गौ कैबिनेट’ बनाने का फैसला लिया लेकिन गायों के संरक्षण को लेकर ऐेसा व्यवहार देखने को मिल रहा है कि ऐसा मंजर देखने के बाद हर कोई नाराजगी जाहिर करेगा।
2 कर्मचारी निलंबित
आगर मालवा जिले के बड़ौद में मृत गायों को अमानवीय तरीके से नगर पंचायत की ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में इसको लेकर नाराजगी दिखाई दी। हालाकि इस मामले में 2 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। वीडियो बीते दिवस का है। नगर परिषद के सीएमओ अहमद ने मामले पर संज्ञान लेते हुए लापरवाह कर्मचारी ड्राइवर इकबाल और कर्मचारी राजू को निलंबित कर दिया है।
MP में बिगड़ा मौसम का मिजाज: भोपाल, इंदौर समेत 5 संभागों में बारिश-ओले गिरने की संभावना, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है, क्योंकि चार अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियाँ...